Business News

इंटरसेल को मिला टॉप 50 ऑर्गनाइजेशन्स इन एजुकेशन अवॉर्ड

Business Wire India


Introducing: Intercell - Virtual Mentor Network

दुनिया में अपनी तरह के पहले वर्चुअल मेंटर नेटवर्क ‘इंटरसेल’ à¤•à¥‹ à¤—्लोबल फोरम ऑफ एजुकेशन एंड लर्निंग (GFEL) à¤¦à¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ "टॉप 50 ऑर्गनाइजेशन्स इन एजुकेशन" अवॉर्ड à¤¸à¥‡ सम्‍मानित किया गया à¤¹à¥ˆà¥¤ à¤¯à¤¹ अवॉर्ड 16 से 18 दिसंबर, 2019 को ली मेरिडियन, दुबई में आयोजित GFEL के कार्यक्रम में दिया गया। यह अवॉर्ड शिक्षा और अभिनव शिक्षण के क्षेत्र में इंटरसेल के योगदान को मान्यता मिलने की तरह है। इस वर्चुअल मेंटर नेटवर्क का उद्देश्य प्रतिभा की साफ नजर आने वाली कमी को दूर करना और ज्ञान व सूचनाओं के जरिए युवाओं को सशक्त बनाना है।
 
पैनल को काफी असाधारण नामांकन मिले थे और उनमें से अवॉर्ड के लिए शीर्ष 50 का चयन करना निर्णायक मंडल के लिए एक मुश्किल काम था। सभी नामांकितों को पांच कसौटियों पर परखा गया। इनमें समग्र पहुंच और उद्योग पर प्रभाव सबसे महत्वपूर्ण कसौटियां थीं। इनके बाद नवाचार की भावना, भविष्य के लिहाज से तैयारी और बाजार की मांग जैसे मापदंड थे। इंटरसेल ने सभी मापदंडों पर ऊंचे अंक प्राप्त किए और इस प्रतिष्ठित खिताब के विजेता के रूप में उभरा।
 
इंटरसेल लोगों को प्रेरणा व संरक्षण प्रदान करने और उनके करियर को एक दिशा देने वाले उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों और पेशेवरों का एक अनूठा प्लेटफॉर्म है। गुरुग्राम और न्यूयॉर्क आधारित इस वैश्विक स्टार्टअप ने अपनी स्थापना के बाद से ही बाजार में हलचल पैदा की है। इसने देश में बेरोजगारी की खतरनाक दर पर रोशनी डालते हुए ध्यान आकर्षित किया है और बताया है कि कैसे मेंटरशिप एक उपयुक्त समाधान दे सकती है।
 
इंटरसेल के संस्थापक अरुणाभ वर्मा का मानना है कि भारत वैश्विक शिक्षा को बढ़ावा दे रहा है और वे इसका हिस्सा बनकर सम्‍मानित महसूस कर रहे हैं। उनके शब्दों में, "मैं इंटरसेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली प्रतिक्रियाओं से अभिभूत हूं और इस वैश्विक सम्मान को ग्रहण करते हुए मुझे सचमुच बहुत गर्व हो रहा है।"
 
सेल्स, डिजिटल और मार्केटिंग विशेषज्ञ अरुणाभ एक अनुभवी पेशेवर हैं। उन्हें दूरसंचार, आईटी, रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल में बहुमुखी कार्यों का 15 वर्षों का अनुभव है। अपने पेशेवर कॅरियर के दौरान उन्होंने बेहतरीन संप्रेषण कौशल के साथ ही बजट व संबंधित प्रदर्शन और उत्पाद की बिक्री व उपभोक्ता प्रतिक्रियाओं के प्रभावी प्रबंधन के जरिए विभिन्न व्यवसायों में आंतरिक और बाहरी हितधारकों को असरदार ढंग से प्रभावित करने की गहरी क्षमता दिखाई है। अब एक उद्यमी के तौर पर वह भविष्यपरक दृष्टिकोण के साथ अभूतपूर्व अवधारणाओं को साकार करते हुए  एजुकेशन 4.0 की जरूरतों की पूर्ति कर रहे हैं।
 
यह एक सर्वविदित तथ्य है कि भविष्य के स्नातकों को कामकाज के लिहाज से तैयार करने के लिए विश्वविद्यालयों को अपने शिक्षण और प्रक्रियाओं को तकनीकी प्रगति के सामंजस्य में लाना होगा। साइबर-फिजिकल सिस्टम धीरे-धीरे विभिन्न उद्योगों में एकीकृत होता जाएगा और कर्मचारियों से अपेक्षित कौशलों पर इसका असर जरूर पड़ेगा। इंटरसेल यह सुनिश्चित करता है कि शिक्षण और सीखने के तरीकों के साथ कौशलों को संरेखित किया जाना छात्रों को चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए सफलतापूर्वक तैयार करता है। इस परिदृश्य में संरक्षकों और मार्गदर्शकों (मेंटर्स) का दूरस्थ मार्गदर्शन छात्रों के लाभ के लिए सबसे आवश्यक तत्व है।
 
शिक्षा के क्षेत्र में इंटरसेल के सकारात्मक असर और समकालीन दौर में निर्बाध शिक्षण सुलभ कराने में उसके योगदान को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इंटरसेल इस अवॉर्ड का सच्चा हकदार है। 
 
मीडिया संपर्क:
इंटरसेल
कनिका गोयल
info@intercellworld.com